हरियाणा के चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर व सोनीपत में अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे। एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने यह फैसला किया है। पहले सिर्फ 17 नवंबर तक ही स्कूल बंद करने के आदेश जारी किेए गए थे। इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने पहली दिसंबर से राज्य के सरकारी व प्राइवेट स्कूल खोलने का मन बनाया है। सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ पूरे समय के लिए खोला जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए जहां बच्चों को फेस मास्क व सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा, वहीं डेंगू से बचाव के लिए प्रदेश सरकार पंचायतों के माध्यम से इन स्कूलों में फोगिंग कराएगी।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बुधवार को कहा कि बच्चों को डेंगू से बचाने के लिए सभी स्कूलों में पहले फोगिंग करवाने के आदेश दिए गए हैं। फोगिंग कार्य नियमित रूप से होगा। बिना मास्क के स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। नियमित रूप से उनका तापमान जांचा जाएगा। सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील को लेकर गुर्जर ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए दोपहर के भोजन का प्रबंध पहली जनवरी से होगा। तब तक विद्यार्थियों को लंच बाक्स अपने साथ लाना होगा। स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर गुर्जर ने कहा कि अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।
शिक्षा मंत्री ने राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को स्वीकार करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से लगभग दो वर्ष तक स्कूल बंद रहे। हरियाणा सरकार ने शिक्षकों के खाली पदों को भरने का निर्णय लिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को इस बारे में डिमांड भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि कालेजों के खाली पदों को भरने के लिए भी हरियाणा लोकसेवा आयोग को लिखा गया है। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी और स्कूलों व कालेजों में स्टाफ की कमी को दूर किया जाएगा।
कंवरपाल गुर्जर ने एक सवाल के जवाब में बताया कि प्रदेश के संस्कृति माडल स्कूलों में भी शिक्षकों की संख्या पूरी करने के आदेश शिक्षा विभाग को दिए गए हैं। पहले प्रदेश में केवल 22 माडल संस्कृति स्कूल थे। मौजूदा सरकार ने 114 नए स्कूल खोलकर इनकी संख्या 136 तक बढ़ाई है। नए संस्कृति माडल स्कूल खोलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले मौजूदा स्कूलों पर ही फोकस रहेगा। इसके बाद नए खोलने का निर्णय लिया जाएगा।