पंजाब में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं। किसानों को बॉलीवुड का सहयोग मिलना जारी है। रविवार को संगरूर के सुनाम में लुधियाना-हिसार-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों को पंजाब के सिंगरों का साथ मिला। उन्होंने कहा कि नौजवान हमारे बुजुर्गों के साथ आगे आए और मोबाइल, फेसबुक को छोड़कर अपने हकों की लड़ाई लड़ें। हर्फ चीमा ने कहा कि अगर पंजाब का किसान नहीं बचा तो पंजाब नहीं बचेगा…अगर पंजाब ही नहीं बचा तो हम अपने गाने किसको सुनाएंगे।
सिंगर हर्फ चीमा ने कहा कि केंद्र की सरकार हमेशा राजनीति करती आई हैं और राहुल गांधी राजनीति करने के लिए आज पंजाब आ रहे हैं। हर जगह पोस्टर लगाये जा रहे हैं लेकिन किसी पोस्टर में किसान की फोटो नहीं है। अगर इनको किसान की इतनी चिंता होती तो यह बिल ही नहीं बनते।
पंजाबी सिंगर कंवर ग्रेवाल ने कहा कि हमारे बुजुर्ग लड़ाई लड़ रहे हैं। युवाओं को भी चाहिए वह आगे आएं, क्योंकि संघर्ष बहुत लंबा है। हमें जितने भी लोग फॉलो करते हैं, वह किसानों का साथ दें। पंजाब का मीडिया अच्छा काम कर रहा है लेकिन नेशनल मीडिया चुप है।
पंजाबी सिंगर हरजोत ने भी कहा कि पंजाब के युवाओं को मोबाइल फेसबुक इंस्टाग्राम छोड़ कर घर से बाहर निकलना चाहिए। वहां बैठकर लड़ाई नहीं लड़ी जाएगी, हमें हमारे किसानों का साथ देना चाहिए। आज से हम किसानों के हक में गाएंगे, किसानों का दर्द कहेंगे।
गौरतलब है कि पंजाब के संगरूर में पिछले कई दिनों से किसान रेलने ट्रैक पर डटे हुए हैं।