कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पंजाब में ट्रैक्टर रैली का कार्यक्रम एक बार फिर बदल गया है। राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा अब 4 अक्टूबर से शुरू हाेगी और 6 अक्टूबर को यह हरियाणा में प्रवेश करेगी। राहुल की यात्रा के कार्यक्रम में दो बार बदलाव हो चुका है। पहले वह 2 अक्टूबर से यह यात्रा शुरू करने वाले थे और इसे 3 अक्टूबर से कर दिया गया था। दूसरी ओर राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली से कांग्रेस पंजाब की सियासत में नवजाेत सिंह सिद्धू को रीलॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद शुक्रवार को राहुल गांधी की टैक्टर यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा का कार्यक्रम पहले की तरह ही रहेगा, बस तिथि में बदलाव किया गया है। अब राहुल की यात्रा 4 अक्टूबर को शुरू होकर 6 अक्टूबर तक चलेगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवनीत ठुकराल ने इस संबंध में ट्वीट किया है।
उधर, पंजाब कांग्रेस ने राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली की कामयाबी के लिए पूरा जोर लगा दिया है। इसके लिए फायर ब्रांड नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की कवायद में जुटी है। राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा के साथ कांग्रेस पंजाब में सिद्धू को लेकर नई शुरुआत करने की तैयारी में है। पंजाब कांग्रेस ने सिद्धू को पार्टी का स्टार करार दिया है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि सिद्धू कांग्रेस के स्टार हैं और राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली में आएंगे।
हरीश रावत की नवजोत सिंह सिद्धू से दो बार मुलाकात हुई है। वीरवार को रावत की पहले सिद्धू से मुलाकात अमृतसर के सर्किट हाऊस में हुई। इसके बाद रावत देर रात सिद्धू के घर पहुंचे। हरीश रावत का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के स्टार हैं और वह खुद उन्हेंं राहुल गांधी की रैली में लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह सिद्धू के घर चाय पीने गए थे।
सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच खींचतान के बारे में रावत ने कहा, हर परिवार में थोड़ी बहुत मनमुटाव होते हैं। बतौर प्रभारी उन्हेंं दूर करना मेरी जिम्मेदारी है और वही करने मैं यहां आया हूं। हरीश रावत ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उन्होंने पार्टी और किसान आंदोलन को लेकर बातचीत की है।
बता दें कि पंजाब कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद हरीश रावत वीरवार को पहली बार गुरुनगरी पहुंचे। वह सबसे पहले श्री हरिमंदिर साहिब और श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में नतमस्तक हुए। इसके बाद देर शाम सर्किट हाउस में स्थानीय नेताओं से मुलाकात की और उनकी नब्ज टटोली। पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी उनसे मिलने पहुंचे। वहां दोनों ने अकेले में दस मिनट तक बातचीत भी की। इसके बाद रावत रात को सिद्धू के आवास पर पहुंचे।
दोनों की इस मुलाकात से यह तय हो गया है कि शनिवार से शुरू होने वाली कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली में नवजोत सिद्धू भी होंगे। राहुल गांधी की यात्रा तीन दिन तक रहेगी। दरअसल रैली में कांग्रेस सिद्धू के संग नई शुरुआत करना चाहती है।