जम्मू-कश्मीर के काकापोरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया है. बुधवार को हुए इस हमले में दो नागरिकों को चोटें आईं हैं और फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते सोमवार को भी आतंकियों ने कुलगाम जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंक दिया था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ था.
सामाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आतंकियों ने पुलवामा जिले के काकापोरा में जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया. हालांकि, यह खबर अच्छी रही कि आतंकियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर ब्लास्ट हो गया. सोमवार को हुए आतंकी हमले में भी ठीक इसी तरह की बात सामने आई थी. जीन्यूज के मुताबिक, पीटीआई को पुलिस अधिकारी ने बताया था कि ग्रेनेड का निशाना ठीक नहीं लगा और वह भवन के बाहर ब्लास्ट हो गया. पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
एएनआई से मिली खबर के अनुसार, पुंछ जिले के शाहपुर और करणी सेक्टर में पाकिस्तान ने शाम 6:10 बजे सीजफायर का उल्लंघन किया. एक ओर भारतीय जवानों को आतंकी लगातार अपना निशाना बना रहे हैं. वहीं, भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ जुड़ने का हर मौके का फायदा उठा रही है. बुधवार को सेना ने पुलवामा स्थित एक सरकारी स्कूल में मेडिकल कैंप का आयोजन किया. इस मेडिकल कैंप का आयोजन 50 राष्ट्रीय राइफल्स ने ‘ऑपरेशन सद्भावना’ तहत किया था. इस मेडिकल कैंप के जरिए लोगों को उनके घर-घर तक मेडिकल सुवाधाएं पहुंचाई गईं. इस कैंप में फ्री चैकअप और दवाइयों लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.