कृषि कानूनों के विरोध में टीकरी बार्डर पर लंबे समय से चल रहे किसान संगठनों के धरनों से उद्योग और व्यापार चौपट हो गए हैं। इससे उद्ममी और कमगार परेशान हैं। किसान संगठनाें के धरने के कारण न तो कच्चा माल आ पा रहा है और न ही फैक्टरियों से माल बाहर जा पा रहा है। इससे पूरा औद्योगिक क्षेत्र बुरी तर प्रभावित हो रहा है। सबसे बुरा हाल फुटवियर उद्योग का है। अब हरियाणा पुलिस आंदोलन काे लेकर सख्त रुख दिखाएगी और उद्योगों को बाधित करने पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
पूरे हालात को लेकर उद्यमियों ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से गुहार लगाई है। बहादुरगढ़ फुटवियर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर किसान आंदोलन के कारण हो रही समस्याओं से अवगत करवाया। इस पर मुख्यमंत्री ने डीजीपी मनोज यादव को कड़ा संज्ञान लेने के आदेश दिए हैं।
हरियाणा निवास में आयोजित जनता दरबार में कई इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने फायर एनओसी मिलने में देरी का मुद्दा उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को तुरंत जांच के आदेश देते हुए दोषी अफसरों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बहादुरगढ़ माडर्न इंडस्ट्रियल एस्टेट की यूनियन ने सीवर और सड़कों के धीमे निर्माण का मुद्दा उठाया जिस पर सीएम ने एचएसआइआइडीसी के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल को सोमवार से ही कंस्ट्रक्शन शुरू कराने काे कहा है।
जनता दरबार में आइटीआइ इंस्ट्रक्टर के प्रतिनिधि मंडल ने नियमित और स्थायी भर्ती को लेकर अपनी मांग रखी। हिसार की नारनौंद अनाज मंडी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के समक्ष गेहूं के नुकसान का मुद्दा उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने खाद्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को नौ अधिकारियों से 50 फीसद नुकसान की रिकवरी के आदेश दिए।