यूपी के बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि धीरेंद्र सिंह अभी भी फरार है। बता दें कि बलिया में सरकारी कोटे की दुकान को लेकर हुए विवाद में एसडीएम और सीओ के सामने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह बताया गया जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा है।
मारे गए जयप्रकाश पाल के भाई तेज प्रताप पाल का दावा है कि आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह बीजेपी का नेता है और विधायक सुरेंद्र सिंह का खास है। उनके दबाव में पुलिस ने पकड़ने के बाद आरोपी को भगा दिया। बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में गुरुवार को हुई गोलीबारी पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने 5 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज भी किया है। हालांकि मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह उर्फ डब्लू सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पूरे मामले में पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।
घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसडीएम सुरेश कुमार पाल और सीओ चंद्रकेश सिंह समेत वहां ड्यूटी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दे दिया। गांव में तनाव व्याप्त होने के साथ भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
वहीं बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने आरोपी धीरेंद्र सिंह का बचाव करते हुए विवादित बयान दिया है। उन्होंने इस पूरे मामले को एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि गोलीकांड के आरोपी को पीटा गया था। उन्होंने कहा कि गोलीकांड के आरोपी को पिता को लोगों ने डंडे से मारा। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर किसी को परिजन को कोई मार देगा तो क्रिया की प्रतिक्रिया होती है।