हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सूबे के पूर्व सीएम और भाजपा के दिग्गज नेता शांता कुमार के भतीजे पर कातिलाना हमला हुआ है. हमले में वह घायल हैं. घटना बीती रात की है. पुलिस को शिकायत दी है. पालमपुर के डीएसपी अमित शर्मा ने घटना की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, पालमपुर में एक निजी होटल में यह घटना घटी है. भाजपा नेता पर कातिलाना हमला हुआ. बताया जा रहा है कि उन्हें के होटल में हमला किया गया है. एक दर्जन के करीब बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. हमले में भाजपा नेता विनय शर्मा को गम्भीर चोटें आई हैं. अस्पताल में उनकी हैड इंजुरी के चलते सर्जरी करनी पड़ी है. बताया जा रहा है कि सिर पर चोट लगने से रक्त प्रवाह को रोकने के लिये सर्ज़री की गई है.
दरअसल, गुरुवार देर रात की यह घटना है. अज्ञात बदमाशों ने होटल में पहले जमकर शराब पी. बाद में होटल कर्मचारियों से मालिक को बुलाने पर भिड़ गए. जब विनय शर्मा मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर तेजधार हथियारों से कर हमला कर दिया. होटल के सिक्योरिटी गार्ड से हमलावर भिड़ गये थे. इस घटना के बाद शहर भर में सनसनी फैली हुई है. मामला हाईप्रोफाइल और शहर की नामी हस्ती से जुड़ा है. पुलिस को शिकायत दी गई है और हमलावरों की धर पकड़ के लिये टीमें गठित कर दी गई हैं. विनय रिश्ते में पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद शांता कुमार भतीज़े हैं.