नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के साथ किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया था। किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच इन मुद्दों के हल के लिए कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक इनका कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी मंगलवार को किसानों के साथ मुलाकात करेंगे।
किसान नेताओं ने कहा है कि जब वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे तो अपनी मांगों पर केवल ‘हां’ या ‘नहीं’ में जवाब मांगेंगे। किसान नेता आरएस मनसा ने सिंघु बॉर्डर पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘बीच का कोई रास्ता नहीं है। हम आज की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह से केवल हां या नहीं में जवाब देने को कहेंगे।’
शाह और किसानों के बीच बैठक की जगह को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत अन्य नेताओं के साथ अमित शाह के आवास पर मौजूद हैं। वहीं, खबरें हैं कि बैठक पूसा संस्थान में आयोजित होनी है। राकेश टिकैत ने कहा है कि हम अपने लोगों से बात कर रहे हैं कि बैठक कहां आयोजित होनी है।
अमित शाह और किसान नेताओं की इस बैठक का स्थान पहले नॉर्थ ब्लॉक तय किया गया था। लेकिन, बाद में इसे बदल कर अमित शाह के आवास पर आयोजित करने का फैसला लिया गया था। वहीं, अंतिम समय में बैठक के स्थान को लेकर फिर बदलाव हुआ है। अब यह बैठक पूसा संस्थान में होगी। बैठक में भाग लेने के लिए किसान नेता पहुंचने लगे हैं।
इससे पहले राकेश टिकैत ने कहा था, ‘आज शाम सात बजे हमारी गृह मंत्री के साथ बैठक होगी। हम अभी सिंघु बॉर्डर जा रहे हैं और वहां से हम गृह मंत्री के पास जाएंगे।’ जानकारी के अनुसार शाह से किसानों का 13 सदस्यीय दल मुलाकात करेगा। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री अमित शाह ने पहली बार किसानों को मिलने के लिए बुलाया है।